उज्जैन। अग्रवाल बायोडाटा बैंक का निःशुल्क 6टा अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 21-22 दिसंबर को होगा। संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल ने बताया कि 24 नवंबर को सम्मेलन की तैयारी के लिए बैठक गोलीमंडी धर्मशाला पर हुई। रविप्रकाश बंसल ने सभी सदस्यों को बताया कि इंदौर रोड़ पर सम्मेलन में निःशुल्क चाय की व्यवस्था रहेगी। कोषाध्यक्ष विजय गर्ग ने आय व्यय का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर परिचय सम्मेलन संयोजक संतोष गर्ग, सत्यनारायण अग्रवाल, पुरूषोत्तम मोदी, दीपक मित्तल, कमलेश मित्तल, राजकुमार मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग, पवन मित्तल, सचिन बंसल, अशोक मालवा, डॉ. मनोज अग्रवाल आदि मौजूद थे। प्रचार प्रसार प्रमुख अजीत मंगलम ने बताया कि इस अवसर पर बहुरंगी पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया।