शहर में मवेशी और श्वान के कारण लोग परेशान
उज्जैन। शहर में सड़कों पर मवेशी एवं स्वान के कारण लोग परेशान हैं। महाकाल एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। निर्झर के अध्यक्ष डॉ राजेश ठाकुर एवं सचिव डॉ स्वामीनाथ पांडेय ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से उचित कदम उठाए जाने का अनुरोध किया है। जानकारी राजेंद्र श्रीवास्तव ने दी।