एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया
उज्जैन। दसवीं मप्र बटालियन एनसीसी का स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया। कमान अधिकारी कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी ने कैडेट्स को बताया कि आप असाधारण व्यक्ति नहीं है। राष्ट्रीय कैडेट कोर हमारे देश के युवाओं को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि उनमें अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम की भावना भी विकसित करता है। एडम ऑफिसर ले. कर्नल विनीत कुमार ने सभी कैडेट्स को उनके समर्पण, कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के लिए प्रेरित किया। मेजर डॉ. मोहन निमोले ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में थैलेसीमिया जन जागरूकता अभियान, पुनित सागर अभियान, रन फॉर यूनिटी, ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छता पखवाड़ा, पौधारोपण के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरुस्कार वितरण, कैंप में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल दिए। संचालन कैप्टन डॉ. वीपी मीणा ने किया व आभार कैप्टन डॉ. कनिया मेडा ने माना।