वीरांगना महोत्सव हुआ
उज्जैन। संस्था झलकारीबाई सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान का दो दिवसीय वीरांगना महोत्सव हुआ। नेता प्रतिपक्ष रवि राय, उमेश सेंगर एवं समाजसेवी सेजमल कछवाय उपस्थित थे। मंच पर इनके साथ मनीष पंवार भी थे। अदिति जोशी एवं समाज की होनहार प्रतिभा कु.तनिष्का ने नृत्य किया। वीरांगना झलकारीबाई का मंचन देवांश शर्मा के निर्देशन में हुआ। अतिथियों का स्वागत जितेंद्र टटवाल, जगरूपसिंह, नंदन चावड़ा ने किया। मंच संचालन पंकज आचार्य ने किया। आभार दिलीप अकोदिया ने माना।