उज्जैन। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा यज्ञ में महामंडलेश्वर स्वामी भागवता नंद गिरि (भगवान बापूजी) शामिल हुए। महामंडलेश्वर स्वामी भागवता नंद गिरि ने शास्त्री को शॉल, अंग वस्त्र ओढ़ा कर यात्रा के लिए आशीर्वाद दिया। मार्ग में साथ बैठकर दूध प्रसाद भी लिया। इस अवसर पर हनुमानगढ़ी अयोध्या से महंत राजू दास एवं कथा व्यास अनिरुद्ध आचार्य, स्वामी धर्मानंद व अन्य संत सम्मिलित हुए।