उज्जैन। चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति ने समाज संरक्षक स्व. हरिनारायण हनुमन्तैया की स्मृति में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 25 विद्यार्थियों का किया सम्मान किया। संयोजक धर्मेंद्र गोईया एवं मोहन चंदेल के अनुसार समाज संरक्षक पुरषोत्तम मगरे के नेतृत्व में सम्मान हुआ। मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, समाजसेवी नारायण यादव, जगदीश पांचाल, सुरेंद्र यादव थे। समाज के पूर्व अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया, प्रेमनारायण आठिया, शैलेंद्र हनुमंतैया द्वारा अतिथियों के साथ समाज की प्रतिभाओं को दुपट्टा ओढ़ाकर उपहार दिए।