उज्जैन। राठौर समाज ने सामाजिक समरसता और संस्कृति का महाकुंभ रखा है। राठौर समाज ट्रस्ट की अगुवाई में दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव कल रविवार को होगा। समाज ने एक माह से घर घर निमंत्रण पत्रिका दी है। अन्नकूट महोत्सव समिति संयोजक गोपाल राठौर ने बताया रविवार को सुबह 10 बजे मदनमोहन वाटिका सदावल रोड पर महोत्सव होगा। अन्नकूट में भगवान मदनमोहन की महाआरती की बोली लगेगी। मुख्य यजमान महाआरती करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आमंत्रित किया ।