उज्जैन। उज्जैन की अमीषा यादव और अर्पण काव्या का नेशनल टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ। कोच योगेश बंदेवार ने बताया कि अंडर 19 गर्ल्स टीम इवेंट में अमीषा यादव और धैर्या शर्मा की टीम ने राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीता। मैच में ट्रायल हुए जिसमें अमीषा और अर्पण काव्या का नेशनल के लिए चयन हुआ। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर दिनेश जाटवा, यशवंत पटेल, जितेंद्र, हर्षवर्धन, चेतन, सुधीर, मोनिका एवं क्लब के सभी मेंबर्स ने हर्ष व्यक्त किया।