उज्जैन। पांडव पंचमी जयंती पर चंद्रवंशी पांडव पंचमी समारोह बागरी समिति ने शोभायात्रा निकाली। समाज के अभिलाष सोलंकी ने बताया कि पांडव महाराज के जन्मोतुसव पर शोभायात्रा निकल गई। युवाओं द्वारा सभी झाकियों की पूजा-अर्चना की गई। शोभायात्रा का सामाजिक संगठन ने जगह-जगह स्वागत किया। पांडव जयंती पर हम भगवान श्री कृष्ण को याद करते हैं।उन्होंने द्रोपदी को चीर हरण के समय वस्त्र दिए थे। उसी तरह वस्त्र चढ़ाकर हम भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं।