उज्जैन। सर्वसेन समाज का अन्नकूट 10 नवंबर रविवार को होगा। सेनजी की महाआरती कर 56 भोग अर्पित करेंगे। वीरेंद्र परमार, शिवनारायण झाला एवं सुरेश सोलंकी ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में शाम 6.30 बजे सेनजी की महाआरती, दर्शन के बाद महाप्रसादी होगी। समस्त समाजजनों से अन्नकूट महोत्सव में शामिल होने काअनुरोध किया है।