उज्जैन। कलावर्त न्यास का चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कलापर्व का शुभारंभ आज होगा। न्यास के सचिव पवन गरवाल ने बताया कि देश के सक्रिय वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अलंकरण से सम्मानित भी किया जाएगा। गरवाल ने बताया कि शुभारंभ शाम 6 बजे डॉ. संजीव किशोर गौतम के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशेष अतिथि कमल सेठ, संतोषकुमार सिंह एवं चेतन नाइक उपस्थित रहेंगे।