उज्जैन। राय समाज सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती मनाएगा। इस मौके पर सुबह पूजन-अभिषेक, अन्नकूट और शाम को चल समारोह, प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समाज के अध्यक्ष देवेंद्र राय व मीडिया प्रभारी मनोज तिलक ने बताया कि 8 नवंबर को सुबह निजातपुरा स्थित राय समाज धर्मशाला में अर्जुन मंदिर में सुबह 9 बजे से पूजन, अभिषेक, अन्नकूट, महाआरती व भजन-कीर्तन होंगे। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें। शाम 4 बजे धर्मशाला से चल समारोह निकाला जायेगा। पंचायत कलाल राय समाज की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष देवेन्द्र राय ने संरक्षक बाबूलाल तिलक, लक्ष्मीनारायण राय, निर्मल राय, प्रेम तिलक, महेश तिलक, प्रकाश राय, उपाध्यक्ष रमेशचंद्र राय, गणेश राय, सचिव शैलेंद्र राय, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिलक, सहसचिव हरिओम राय, संगठन मंत्री मुकेश तिलक, सौरभ राय, रवि जायसवाल, प्रचार मंत्री मुकेश राय, विष्णु तिलक, अभिषेक चौकसे, मीडिया प्रभारी मनोज तिलक और कार्यकारिणी सदस्य जमनाप्रसाद राय, सुरेश राय आदि को शामिल किया है।