उज्जैन। परिवारों में एकता और राष्ट्रीयता की भावना जागृत होने पर ही राष्ट्र शक्तिशाली बनेगा। समाज का निर्माण परिवार नाम की इकाई से ही होता है, इसलिए कुटुंब प्रबोधन जरूरी है। यह बात डॉ. हेडगेवार जन्म शताब्दी स्मृति सेवा न्यास के दीपावली मिलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत प्रचारक राजमोहन सिंह ने कुटुंब प्रबोधन पर बल देते हुए कही। न्यास के सचिव रितेश सोनी ने बताया कि न्यास कार्यालय आराधना पर यह हुआ। मुख्य अतिथि संघ चालक बलराज भट्ट व विशेष अतिथि महानगर संघ चालक योगेश भार्गव थे।अध्यक्षता उल्लास वैद्य ने की। संचालन राकेश खांडेकर ने किया। इस अवसर पर न्यासी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता व समाजजन सपरिवार उपस्थित थे।