उज्जैन। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के 12.40 लाख सदस्य, देश भर में दवाओं के वितरण और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को बनाए रखने में प्रतिबद्ध है। संस्था ने हाल ही में स्विगी इंस्टामार्ट और फार्म ईज़ी के बीच डार्क स्टोर्स के माध्यम से 10 मिनट में दवाइयां वितरित करने के लिए हो रही कथित साझेदारी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की हैं। एआईओसीडी ने भारत के डीसीजीआई को पत्र लिखकर कहा है कि यह कदम भारतीय कानून के तहत निर्धारित मानकों के खिलाफ है। इससे स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं। उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सचिव मनोज दुग्गड के अनुसार इसकी गंभीरता की जानकारी देते हुए एआईओसीडी के अध्यक्ष जेएस शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल ने बताया कि इसमें चिंताओं के कारण को सीडीएससीओ के समक्ष रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *