उज्जैन। चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति का अन्नकूट महोत्सव भजन संध्या के साथ होगा। माता को छप्पन भोग अर्पित कर प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। उक्त निर्णय समाज संरक्षक पुरषोत्तम मगरे के मार्गदर्शन में हुई बैठक में लिया गया। भगवानदास ब्रामनिया ने अध्यक्षता की। बैठक में हरिश आठिया, देवीसिंह गोईया, सचिन मगरे, सन्नी गोईया, मोहन चंदेल, धर्मेंद्र गोईया सहित अन्य समाजजनों ने सुझाव दिए। महोत्सव में 10 नवंबर रविवार को बिजासन सावन भादवा माता मंदिर, देवास गेट पर शाम 5ः30 से 6ः30 बजे तक होगा। शाम 6.30 बजे महाआरती की जाएगी। महाआरती के बाद भजन संध्या होगी। समिति ने समाजजनों से अनुरोध किया है कि अपने घर-परिवार में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की अंकसूची की फोटोकॉपी 9 नवंबर की शाम 7 बजे तक पहुंचा सकते हैं।