उज्जैन। सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधी कॉलोनी-हामू खेड़ी में साइकिल बांटी। स्कूल प्रांगण में बच्चों के चेहरे मुस्कुराहट और खुशियां थी। मध्य प्रदेश शासन की स्कूल चले हम योजना में उपहार स्वरूप साइकिल मिली। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुगन बाबूलाल वाघेला, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष हेमंत सेन, जिला कार्य समिति सदस्य शाहिद खान मंसूरी, युवा नेता अर्जुन यादव, प्राचार्य टीईएन शुक्ला, शिक्षक एवं स्टाफकर्मी मौजूद थे।