उज्जैन। भरपूर पानी के बावजूद भाजपा के निगम बोर्ड की लापरवाही से शहर में भीषण जल संकट है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने महापौर बंगले का घेराव किया। हाथों में पानी की खाली बाल्टियां और खाली बर्तन लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। महापौर पानी दो, पानी दो का नारा लगाया व तख्तियां लहराईं। संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि प्रदर्शन में मुकेश भाटी ने संहोधित किया। नेता प्रति पक्ष रवि राय ने ज्ञापन का वाचन किया। ज्ञापन लेने स्वयं आए महापौर मुकेश टटवाल से रवि राय ने कहा कि शहर में जलसंकट क्यों है। ट्रीटमेंट प्लांट के जो भी संयंत्र खराब है। पक्ष-विपक्ष के पार्षद, नागरिक स्वच्छ जल की मांग कर रहे है। शहर कांग्रेस कमेटी ने महापौर से अनुरोध किया कि शीघ्रता से मेयर इन काउंसिल की आपातकालीन बैठक बुलाए।