उज्जैन। रामघाट तीर्थंपुरोहित सभा व अभा ब्राह्मण समाज तीर्थ इकाई ने रामघाट तीर्थ पर सेवा देने वाले सफाई मित्रों व तैराक दल के सदस्यों का सम्मान किया गया। पं यश जोशी व वेदप्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि शुरूआत मुख्य अतिथि निगम सभापति कलावती यादव, मुकेश दिसावल, पं सुरेंद्र चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद पं. गिरीश शास्त्री, पं योगेश हाडा, पं. मोहन गुरु, पं पुरुषोत्तम दुबे ने शिप्रा का पूजन किया। अतिथियों ने सफाई मित्रों को उत्तरीय ओढ़ाकर मिठाई के पैकेट दिए। इस अवसर पर पं उत्तम दुबे, पं अमृतेश त्रिवेदी, पं अजय व्यास, पं हिमांशु व्यास, पं देवकांत जोशी, पं राकेश गुरु, पं प्रतिक जोशी सहित तीर्थपुरोहितगण उपस्थित थे। संचालन धर्माधिकारी पं. गौरव उपाध्याय ने किया।