उज्जैन। चंड उत्सव पर झूलेलाल भगवान को महाभोग लगाया गया। संतराम सिंधी कालोनी में भजन-कीर्तन में महिलाओं ने हिस्सा लिया। संयोजक महेश शीतलानी के अनुसार इस अवसर पर राजकुमार परसवानी, दीपक बेलानी, डॉ.मुकेश जेठवानी, डॉ.संतोष चांदवानी, जेठानंद जयसिंघानी, नरेन्द्र शबनानी, महेश चांदवानी, दीपक वाधवानी, दयाल वाधवानी, राजकुमार धर्मदासानी, विशाल चंदवानी, पं.दीपक शर्मा, नरेश चावला, दीपक राजवानी, महेन्द्र पमनानी, नरेश शीतलानी आदि समाजबंधुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।