उज्जैन। पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी आदेश पर वरिष्ठ श्रेणी शीघ्र लेखक शैलेंद्र सिंह सिकरवार को निरीक्षक-अ पद पर पदौन्नत होने पर नवनीत भसीनने तीन सितारा फ्लेग लगाया। इस उपलक्ष में उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह, सुरेश बनकर, मनोज गीद, हर्ष वर्धन सिंह आदि ने बधाई दी।