उज्जैन। आयरनमैन 70.3 में ट्रायथलान प्रतिस्पर्धा में शिखर शर्मा ने लोहा मनवाया । इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता की सीमा को चुनौती देते हैं। इस चुनौतीपूर्ण रेस में 1.9 किमी की तैराकी, 90 किमी की साइकिलिंग और 21 किमी की दौड़ शामिल थी। इस प्रतियोगिता में उज्जैन के शिखर शर्मा ने अद्वितीय संकल्प और दृढ़ता का प्रदर्शन किया। शिखर जिला चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सा सहायक अशोक कुमार शर्मा के पुत्र हैं। वहीं शिखर शर्मा इंदौर में यूको बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पद पर पदस्थ हैं। शिखर शर्मा ने समय सीमा के अंदर चुनौती पूरी की।इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया। डॉ नीलेश चंदेल, डीएम सतनामी, प्रमोद बाथम, नारायण अकेला, डीएस परमार आदि ने बधाई दी।