उज्जैन। समाजसेवी विजय सिंह गौतम ने महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बपैया में 3 सौ साल पुरानी बावड़ी के विकास एवं पौधारोपण के लिए 21 हजार रुपए दिए। सेलू जोशी ने बताया कि गौतम ने बावड़ी का अवलोकन किया। बावड़ी के विकास के लिए 11 हजार एवं गांव में पौधारोपण के लिए 10 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। गौतम ने 21 हजार रुपए की राशि ग्राम बपैया के सरपंच गोपाल सिंह, सचिव यशपाल सिंह को दी। गौतम अभी तक कई गांव में पौधारोपण करवा चुके हैं।