उज्जैन। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट कपड़ा दलाल एसोसिएशन का दीपावली मिलन हुआ। संस्था की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव श्याम मेड़तवाल, कोषाध्यक्ष जुगलकिशोर झवर निर्विरोध चुने गए।
संजय अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि रामविलास गुप्ता मौजूद थे। अतिथि प्रकाशचंद्र माहेश्वरी व गोविंद अग्रवाल थे। इस अवसर पर वरिष्ठ कपड़ा दलाल महेंद्र पोरवाल का सम्मान किया गया। इस दौरान रूपसिंह मेड़तवाल, सजक मेड़तवाल, अनिल जैन, जुगलकिशोर झवर, कपड़ा दलाल आदि मौजूद थे।