उज्जैन। सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल उद्यान में चंद्र दर्शन पर आज 3 नवंबर रविवार को शाम 7 बजे महाप्रसादी होगी। संयोजक महेश सीतलानी के अनुसार भगवान झूलेलाल की विश्व की सबसे भव्य प्रतिमा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में हुई थी, पर रोज भगवान झूलेलाल की आरती होती है तथा भोजन प्रसादी बांटी जाती है। आज झूलेलाल उद्यान में चंद्र दर्शन पर होने वाले इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध महेश सीतलानी, राजकुमार परसवानी, दीपक बेलानी, डॉ मुकेश जेठवानी, डॉ संतोष चंदवानी, जेठानंद जयसिंघानी ईदि ने किया है।