उज्जैन। राष्ट्रीय सेवा योजना और फ्रीगंज व्यापारी संगठन के सहयोग से दीवाली विद माय भारत हुआ। स्वयंसेवकों के साथ स्वच्छता, हॉस्पिटल वालंटियर एवं ट्रैफिक वालेंटीरिंग की गई। स्वयंसेवकों ने फ्रीगंज व्यापारी संगठन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के साथ मिलकर शहीद पार्क, फ्रीगंज मार्किट में स्वच्छता की। शासकीय अस्पताल में जाकर कामकाज की जानकारी ली एवं सेवा करने की सहमति दर्शाई। टावर चौक पर ट्रैफिक मैनेजमेंट में सहयोग दिया गया।