उज्जैन। गुप्त नवरात्रि महोत्सव में गणेश महापुराण कथा का पाठ श्री राधाकृष्ण मंदिर सागरवंशी माली समाज धर्मशाला भेरूनाला पर होगा। समाजसेवी सुनील सिसौदिया के अनुसार दोपहर 3 से 6 बजे तक होने वाली गणेश महापुराण कथा का पारायण पं. नितीन तिवारी करेंगे। समस्त धर्मप्राण जनता से कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह आयोजन समिति ने किया है।