उज्जैन। एशियन चेस चैंपियनशिप के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा घोषित 8 सदस्यी भारतीय टीम में उज्जैन की चार्वी मेहता भी है। चैंपियनशिप में भारत की ओर से 4 महिला एवं 4 पुरुष खिलाड़ी शिरकत करेंगे। महिला टीम में चार्वी मेहता के अतिरिक्त तमिलनाडु की शेरोंन रचेल अभय, दुर्काशी एम, एजहिलरसी का चयन किया गया। यह जानकारी प्रकाश बंसकर ने देते हुए बताया कि  केंद्नीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में अध्यनरत चार्वी शहर की पहली खिलाड़ी है जो एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। चार्वी इंटरनेशनल मल्लखंब अंपायर, विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्ड से अलंकृत डॉ. आशीष मेहता एवं इंजीनियर तरूश्री मेहता की सुपुत्री है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *