उज्जैन। दीपावली पर जिला अस्पताल व चरक भवन के पास अगर रोड पर पोताला तिब्बती शरणार्थी वूलन मार्केटशुरु हो गया। सभी व्यापारियों ने धर्मगुरु की तस्वीर के सामने प्रार्थना की। 40 दुकान व्यापारियों द्वारा लगाई गई है। व्यापारी इस बार ग्राहकों के लिए नए-नए वूलन की चीज लाए हैं। मार्केट को सजाया गया है। व्यापारियों ने कहा 40 सालों से यह तिब्बती शरणार्थी वूलन मार्केट लगाया जा रहा है। ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।