उज्जैन। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। प्रियदर्शनी चौराहा स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। जानकारी देते हुए माधव नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सतीश मरमट ने बताया शहर जिला कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं कांग्रेस सेवा दल के तत्वावधान में यह हुआ। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, निगम नेता प्रतिपक्ष रवि राय, अनंतनारायण मीणा आदि मौजूद थे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपनी अद्भुत कार्य शैली से विश्व में भारत की अलग पहचान बनाई।