उज्जैन। पारधी पंचायत सेवा संस्थान की प्रांतीय पंचायत हुई। प्रांतीय अध्यक्ष अशोक पारधी मौजूद थे। सचिव अनिल सिसौदिया के अनुसार समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने, कुरीतियों को समाप्त करने एवं बेटी के विवाह की उम्र 21 साल करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। समाजजनों ने एक स्वर में बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओं का संकल्प लिया।बैठक में लक्ष्मीनारायण गुर्जर, मंशाराम, मालसिंह, अशोक, खेमसिंह, भावस्या नीमच, सिंगरालसिंह, राणावतसिंह, मंछा, गिलिन, शक्तिलाल, अनिल पटेल आदि उपस्थित थे।