उज्जैन। बोहरा एवं जैन बाहुल्य नमक मंडी क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक है। बोहरा समाजजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर यह समस्या हल करने को कहा है। ज्ञापन में कुत्ते द्वारा एक छात्रा एवं पुरुष को काटने का उल्लेख किया। यूनुस सेठवाला ने बताया कि कलेक्टर ने निवेदन किया कि मोहर्रम और सावन साथ-साथ है। श्रद्धालु लोगों का इन क्षेत्रों में बहुत ही आवागमन रहता है। मुल्ला हातिमअली हरहरवाला, मुल्ला कुतुब फातेमी, खोज़ेमा चांदा भाईवाला, आफताब बेगवाला आदि समाज के लोग उपस्थित थे।