उज्जैन। नगर निगम ने गंदगी करने, पॉलिथीन रखने एवं विध्वंसक मटेरियल फेंकने पर स्वास्थ्य विभाग अमले के माध्यम से 42 हजार रु. वसूले। पीपलीनाका जोन कार्यालय के पीछे अशोक भाटी द्वारा सीएंडडी मटेरियल खुले भूखंड पर फेंका गया। जिस पर 15 हजार रु. का जुर्माना वसूला गया। कॉसमॉस माल के पीछे कतिपय अटाला वालों ने मार्ग पर ही सामान अस्त-व्यस्त रूप से बिखेर रखा था जिस पर 10 हजार रु. का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार मांगीलाल चौधरी लोहार पट्टी, आमिर अबरार अहमद नागझिरी, नरेंद्र गुजराती जवाहर नगर पर गंदगी करने एवं पॉलीथिन रखने पर 5-5 हजार रु. जुर्माना किया गया।