उज्जैन। दीपावली के पहले शहर को साफ एवं स्वच्छ करने के लिए महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष कलावती यादव के आह्वान पर स्वच्छ दीपावली अभियान किया गया। इसमें सभी 54 वार्डों में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव सहित शहर के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व कर्मचारी एवं शहरवासी मौजूद थे। इस विशेष अभियान में फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने भी सफाई करते हुए शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की अपील की गई। इस दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, डॉ योगेश्वरी राठौर,दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, कैलाश प्रजापत, जितेंद्र कुवाल, सुगन बाबूलाल वाघेला, पार्षद गब्बर भाटी, हेमंत गहलोत, गजेंद्र हिरवे, लीला वर्मा, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, योगेंद्र सिंह पटेल उपस्थित थे।