उज्जैन। यूरियान बुद्धिस्ट सेंटर की मेजबानी में हो रहे विश्व सर्व धर्म शांति सम्मेलन में स्वामी शैलेशानंद गिरी मुख्य वक्ता के रूप में जा रहे हैं। वे श्री राम के जीवन और दक्षिण पूर्वी एशिया में उनके संबंध सूत्र पर व्याख्यान देंगे। सूरीरत्न, प्रभु श्री राम की प्रपौत्री थी जिनका विवाह सियोल के राजकुमार से हुआ था। वहां स्वामी शैलेशानंद गिरि दिवाली मनाएंगे। सियोल के साथ ही महाराजश्री डाइजोन भी जाएंगे। स्वामीजी को कोरिया के अनेक संगीत एवं अभिनय कलाकार, दार्शनिक प्राध्यापक एवं समाजसेवी इत्यादिमानते रहे है।