उज्जैन। ऋषभदेव केशरीयानाथ मंदिर खाराकुआ पर उत्तराध्ययन सप्ताह के तीसरे दिन 183 गाथाओं का वाचन किया गया। साध्वी वर्या काव्यकिर्ती ने उत्तराध्ययन सूत्र के 11वें से 15वें क्रम के पांच अध्ययन बहुश्रुत पूजा, हरीकेशी, चित्रसंबूद्धी, इशुकार तथा संभिक्खु की 183 गाथाओं की सारगर्भित विवेचना की। इन अति विशिष्ठ प्रवचन में समाजजन जुड़ते जा रहे हैं। कार्यक्रम में आ रहे बालकों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।