उज्जैन। बाबा राम देव मंदिर सरगरा समाज समिति, नामदार पूरा के चुनाव मे मास्टर विजय सिंह सरगरा अध्यक्ष बने।
नामदार पूरा स्थित बाबा राम देव मंदिर धर्मशाला में चुनाव हुए। निर्वाचन अधिकारी भगवान सिंह मारू, राधेश्याम मकवाना ने बताया कि नामदार पूरा में सरगरा समाज के 4सौ से अधिक परिवार की बस्ती हैं। समाज का करीब 3सौ साल पुराना बाबा राम देव का मंदिर है। अध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवारो के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमे मा. विजय सिंह सरगरा को 149, अनिल चौहान को 131 और पवन डायना को मात्र 47 बोट मिले। निर्वाचन अधिकारियों ने विजय सिंह सरगरा को अध्यक्ष घोषित किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी विनोद मारू , चमन मारू, जगदीश मकवाना, पवन कुचल आदि ने विजय सिंह सरगरा का पुष्प माला से स्वागत किया। जानकारी राधेश्याम मकवाना ने दी।