उज्जैन। सर्व धर्म सम भाव के प्रणेता डाॅ. एसएन सुब्बाराव की पुण्य स्मृति पर अंकित ग्राम में लगे तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल मुख्य अतिथि थे। राष्ट्र संत उमेश नाथजी ने भी आर्शीवाद दिया। विशेष अतिथि विधायक घट्टिया सतीश मालवीय, बहादुर सिंह बोरमुंडला भी उपस्थिति थे। स्वामी रणछोड़दास , मास्टर अंकित गोयल एवं डाॅ. एसएन सुब्बाराव के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। गौतम ने कहा कि डाॅ. सुब्बाराव से मैं मिला था। उनके साथ काम किया और उनके विचारों से काफी प्रभावित था। 70 प्रतिशत युवाओं ने बलिदान देकर देश को आजाद कराया है। मैं वादा करता हूं कि अभी मैं अल्प समय के लिए आया हूं किन्तु मैं वचन देता हूं कि आश्रम का अवलोकन करूंगा। राज्यसभा सदस्य उमेश नाथ ने कहा कि जीना उसका भला जो दूसरो के लिए जीए। सुबबाराव ने देश के समस्त युवाओं को जोड़ने का अथक प्रयास किया है और उसी का परिणाम है कि आज राष्ट्रीय युवा योजना के बैनर तले यहां 20 प्रांतों से आए युवासाथी उपस्थित है।
इ