मप्र कांग्रेस कमेटी का महामंत्री बनने पर माया त्रिवेदी का सम्मान
उज्जैन। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री बनने पर कांग्रेस पार्षदों ने माया त्रिवेदी का स्वागत किया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, राजेंद्र कुवाल, नाजिया कुरैशी, सपना सांखला, प्रेमलता ओमप्रकाश रामी, संकेत रामी, छोटेलाल मंडलोई, ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, मुजीब सुपारी, अनवर नागोरी, फिरोज पठान, मेहताब शाह लाला, परमानंद मालवीय, प्रतीक भावसार आदि ने माया त्रिवेदी का सम्मान किया।