महाकाल में 31 अक्टूबर की भस्मारती में अन्नकूट लगेगा
उज्जैन। महाकाल मंदिर में 31 अक्टूबर रूप चौदस पर भस्मारती में पुजारी परिवार अन्नकूट भोग लगाएगा। इसी दिन सबसे पहले शाम को प्रदोष काल में मंदिर में दीपावली मनेगी। अन्नकूट के लिए प्रसादी बनना शुरू हो गई है। वरिष्ठ समाजसेवी बबलू यादव ने महाकाल के चित्र के साथ भट्टी का पूजन किया। पं. महेश पुजारी, मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य राम शर्मा ने बताया कि भस्मारती में महाकाल को अभ्यंग स्नान करा कर पुजारी परिवार अन्नकूट भोग लगाएगा। अभग्य स्नान में पुजारी परिवार की महिलाएं भगवान को केसर, चंदन आदि सुगंधित द्रव्यों से निर्मित उबटन लगाएंगी। शृंगार के बाद अन्नकूट लगेगा। पं. महेश पुजारी ने मंदिर प्रबंध समिति एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया कि महाकाल के अन्नकूट के साथ मंदिर परिसर में भोजन शाला का निर्माण होना चाहिए। इस अवसर पर पं. विजय पुजारी, पं. गोपाल पुजारी, रूपेश मेहता, राकेश जैन, रूपेश तिवारी, राजू बैरागी सहित बड़ी संख्या में पंडित व भक्तजन मौजूद थे।