उज्जैन। भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय एवं यूनिसेफ की 20 सक्रिय चयनित विद्यालयों में जलवायु परिवर्तन कार्यशाला हुई। जिला संघ भवन टावर पर हुआ। स्काउट मीडिया प्रभारी अनिल सक्सेना ने बताया कि सह आयुक्त स्काउट आनंद शर्मा के आदेशानुसार पर्यावरण परिवर्तन के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य पर आधारित एनीमिया जागरूकता, हाथो की स्वच्छता, भीषण गर्मी से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में विभिन्न जानकारी देकर स्काउट्स गाइड्स को तैयार किया गया। संभागीय अधिकारी स्काउट डॉ. सुरेश पाठक एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक सदाशिव वर्मा ने जानकारी ही। कार्यशाला में प्रशिक्षित प्रतिभागी स्कूल्स एवं ग्राम व नगर स्तर पर कार्यक्रम या सेमिनार करेंगे। साथ ही पौधारोपण होगा। कार्यशाला में जिले के सभी चयनित शिक्षकों ने भाग लिया।