उज्जैन। लोक नाट्य समारोह के दूसरे दिन शिव महिमा का तमाशा शैली में नाटक का मंचन किया गया। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय एवं कालीदास संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे तीन दिवसीय लोकनाट्य समारोह के दूसरे दिन नाटक शिव महिमा का तमाशा शैली में नाटक का मंचन दिलीप भट्ट के निर्दशन में हुआ। मुख्य अतिथि महापौर मुकेश टटवाल तथा विशिष्ट अतिथि डॉ शिव चौरसिया, डॉ रौनक एलची एवं पद्मजा रघुवंशी,ने दीप प्रज्ज्वलित किया। नाटक शिव महिमा का शास्त्रीय संगीत में मंचन हुआ। परंपरा नाट्य समिति जयपुर राजस्थान ने प्रस्तुती दी। गणेश की भूमिका सुनील सोहेल, शिवाजी हर्ष भट्ट एवं संगतकार आदि नाट्य दल के सदस्यों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।