उज्जैन। सर्व धर्म सम भाव’ के प्रणेता डाॅ. एसएन सुब्बाराव की पुण्य स्मृति पर अंकित ग्राम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर के द्वितीय दिन कलेक्टर नीरज सिंहने राष्ट्र ध्वज वंदन किया। उन्होने 20 से अधिक प्रांतों से आए युवाओं को मार्गदर्शन दिया।सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज विभिन्न राज्यों से आए सभी महानुभाव एवं समाजसेवकों से मिलकर मुझे प्रसन्नता हुई। नीरज भाई ने बताया किस प्रकार से ध्वजारोहण किया जाता है। इन चिजों को सीखने से हमारे अंदर एक कॉंफिडेंस आता है। इस अवसर पर रमेश भैयाजी, संजय राय, कांता भाभी, जालंधर नाथ, नजमा नाहीद, सुशांत वर्मा, अमरीक सिंह, डाॅ. सीबी सिंह, आदि ने नीरज सिंह का मालवी पगड़ी माला एवं शाल ओढाकर सम्मान किया।