उज्जैन। स्वस्तिक महिला उद्योग सहकारी समिति का हेंडीक्राफ्ट हैंडलूम एक्सपोरियम शुरु हुआ। अध्यक्ष प्रेरणा दाभाडे ने बताया उद्घाटन विक्रम के कुलपति अर्पण भारद्वाज, डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, जिला व्यापार उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक अतुल वाजपेयी की उपस्तिथि में किया गया। संस्था की 50 महिलाएं उपस्थित थी। उनके द्वारा तैयार साड़ियां, सलवार सूट, गाउन, चादरे इत्यादि रखी गई है। बटिक, ब्लॉक प्रिंट के वस्त्र, माहेश्वरी साड़ियां, सलवार सूट, हैंड मेड बैग्स इत्यादि प्रदर्शित किए गए है। 3 दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। संस्था महिलाओं के आर्थिक उत्थान में निरंतर अग्रसर है।