उज्जैन। रोटरी क्लब की नेकी की दीवार पर एकत्रित सामग्री बांटी गई। 25 अक्टूबर को टावर पर कपड़े, पुस्तक, स्टेशनरी सायकिल, पंखा, कंप्यूटर,, गैस चूल्हा, मिक्सर, केटली, इलेक्ट्रिक सामान आदि बांटा गया। महापौर मुकेश टटवाल, क्लब अध्यक्ष ईश्वर चंद्र दुबे, पूर्व मंडलाध्यक्ष रवि प्रकाश लंगर, गायत्री परिवार के जेपी यादव एवं शाहिद हाशमी आदि मौजूद थे। टटवाल ने स्वयं अपने हांथो से हितग्राही संतोष को स्टेशनरी व सायकिल दी।महापौर ने क्लब सदस्यों, गायत्री परिवार के सदस्यों एवं हितग्राहियों को संबोधित किया। दुबे ने महापौर टटवाल सहित अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जवाहर जैन, प्रहलाद वर्मा, उर्षा हाशमी, राजेंद्र खंडेलवाल, लव दुबे, गायत्री परिवार के कार्यकर्ता डॉ. शशिकांत शास्त्री, तेजराम मालवी, बाबूलाल बाड़ोलिया, उर्मिला जोशी, ज्योति शर्मा, रेखा गर्ग, रमेश चंद्र लेवे, सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।