उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की संस्कृत ज्योतिर्विज्ञान वेद अध्ययनशाला, अंग्रेजी अध्ययनशाला एवं हिंदी अध्ययनशाला ने कालिदास समिति एवं कालिदास संस्कृति अकादमी के सहयोग से कालिदास समारोह में कालिदास प्रसंग पर विशिष्ट व्याख्यान एवं परिसंवाद किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो बीके आंजना ने बताया कि अध्यक्षता प्रो अर्पण भारद्वाज ने की। सारस्वत अतिथि प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रो अंजना पांडे थे। मुख्य वक्ता डॉ गोविंद गंधे थे। भारद्वाज ने सभी विद्यार्थियों से अभा कालिदास समारोह को सफल बनाने का आह्वान किया। कुलानुशासक एवं कालिदास समिति के सचिव प्रो शर्मा ने कालिदास की विभिन्न कृतियों को संदर्भित करते हुए उनके विश्वव्यापी दृष्टिकोण, राष्ट्रीय एवं मानवीय मूल्यों के संवाहक की भूमिका पर प्रकाश डाला। अकादमी के निदेशक डॉ गंधे ने कालिदास साहित्य को सामयिक सन्दर्भों में प्रासंगिक बताया। संचालन डॉ. महेंद्र पंड्या ने किया। आभार डॉ गोपाल कृष्ण शुक्ल ने माना।