उज्जैन। अधिकारियों की उदासीनता के कारण सुदूर ग्राम संपर्क व खेत-सड़क एवं आंतरिक मार्ग निर्माण की योजना खटाई में पड़ गई है। राष्ट्रीय सरपंच संघ ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए संघर्ष कर रहा है। कार्यपालन यंत्री (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) द्वारा जानकारी लेकर सरकार तक नहीं पहुंचाई गई। राष्ट्रीय सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि प्रमुख अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मध्यप्रदेश एचएस जाधव ने कार्यपालन यंत्री को पत्र जारी कर कहा था कि संभाग में सुदूर ग्राम संपर्क व खेत-सड़क एवं आंतरिक मार्ग का निर्माण किए जाने का निकट भविष्य में लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वॉक-थ्रू सर्वे (ट्रांजिट वॉक) के आधार पर, कार्ययोजना तैयार करें। बावजूद इसके कुछ नहीं हुआ। आज अंतिम तारीख है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण योजना को पलीता लगता दिखाई दे रहा है। शर्मा ने कहा कि संबंधित अधिकारी ने आज तक सरपंच, सचिवों से जानकारी नहीं मांगी। आज अंतिम तारीख हैं।