उज्जैन। कलावर्त न्यास ने स्वस्ति सम्मान के नामों की घोषणा की। न्यास के सचिव पवन गरवाल ने बताया कि स्वस्ति सम्मान की न्यास समिति ने घोषणा की। इससे चित्रकार विजय कुमार एस., सुभाष बभूलकर, रमेश खेर एवं केके विश्वनाथन को नवाजा जाएगा। गरवाल ने बताया कि चारों ही चित्रकारों को यह सम्मान कला पर्व के शुभारंभ दिवस 7 नवंबर की शाम दिए जाएंगे।