उज्जैन । मोटापा, बढ़ती हुई उम्र एवं स्त्रियों में माहवारी बंद होने के बाद आदि अवस्थाओं में हड्डियों का खनिज घनत्व (बोन मिनिरल डेंसिटी) कम होने की जांच होगी। गुरु नानक स्वास्थ्य सेवा 26 अक्टूबर को गुरुद्वारा फ्रीगंज में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सा शिविर लगाएगा। आधुनिक मशीन से हड्डियों की बीएमडी जांच एवं हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए शिलाजीत, गूगल एवं अश्वगंधा आदि बहुमूल्य जड़ी बूटियां से निर्मित औषधियां बांटी जाएगी। सेवा का लाभ लें एवं अन्य जरूरतमंदों को भी अवगत कराएं।