उज्जैन। संस्कृत कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा के मार्गदर्शन में शैक्षणिक भ्रमण किया गया। विद्यार्थियों को कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित वनजन कला शिविर का अवलोकन कराया गया। चित्रांकन पर केंद्रित इस शिविर में कलाकार अशेषचंद्र स्वेन, मधुष्मिता बेहेरा, गोबिंजाचंद्र स्वेन आदि ने ताडपत्रों पर पौराणिक कथाओं तथा महाकवि कालिदास की रचनाओं पर आधारित चित्र बनाए। अकादमी के निदेशक डॉ. गोविन्द गन्धे, शिविर संयोजक डॉ. योगेश्वरी फिरोजिया, डॉ. उपेंद्र भार्गव और कलाकारों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। कलाकारों ने विद्यार्थियों को इस कला के प्रायोगिक पक्ष से भी अवगत कराया। इस अवसर पर आचार्य डॉ. सदानंद त्रिपाठी, डॉ. श्रेयस कोरान्ने, विद्यासागर पांंडेयय, शिवांश शुक्ला उपस्थित थे।