उज्जैन। नारायणा ई-टेक्नो स्कूल को सीबीएसई से इंटरमीडिएट की संबद्धता मिल गई हैं। नारायणा समुह के प्राचार्य उषा डी कल्याणी, सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि नारायणा ई-टेक्नो स्कूल को सीबीएसई से इंटर की संबद्धता मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। स्कूल ने सीबीएसई संबद्धता हासिल होने पर मीडिया कर्मी को धन्यवाद किया। प्राचार्य उषा डी कल्याणी ने छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।